आज़ मैं आपकी जिंदगी आसान बना दूंगा। क्योंकि आज़ आपको Unlimited Free Online Storage कैसे मिलेगा बताऊंगा।
सबसे पहले आपको जानना होगा Online Storage से क्या क्या कर सकते है। तो चलिए जानते हैं।
Online Store आपके जब काम आयेगी जब आपके फ़ोन की स्टॉरेज भर गई हों और आप अपने फ़ोन से इमेज़ और विडीयो बनाना चाहते हैं।
ऐसे में आप अपने फ़ोन की सभी फोटोज़ और वीडियोस Online Storage खरीद कर वहा अपलोड कर सकते हैं। और अपने फ़ोन से डिलीट कर सकते हैं। और यह Storage आपके नए फ़ोन पर आसानी से खोल पायेंगे।
15GB तक आपको Google Drive पर फ़्री स्टोरेज मिल जाती हैं। पर आपके पास 60GB का डाटा हैं, ऐसे में आपको पैसे देने पड़ेंगे। पर आज़ के बाद आप फ़्री Unlimited Storage का यूज कर पायेंगे।
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Telegram App Insttal करना पड़ेगा। और अब अपना अकाउंट बना लें।
अब आप Telegram पर अपना एक प्राईवेट चैनल बना लें।
आपको टेलीग्राम के चैनल में Unlimited Storage मिलती हैं। जहा आप कोई भीं फ़ाइल (फ़ोटो विडियो PDF) और भीं बहुत कुछ अपलोड कर सकते हैं। और जब जरूरत हों फ़ोन में सेव भीं कर सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर Telegram Delete भी हों गया तो आप दोबारा सेम अकाउंट से लॉगिन करके अपने सभी डाटा को देख पायेंगे।
यह स्टोरेज लाइफ़ टाइम तक फ़्री और Unlimited हैं। अब आपको ऑनलाइन स्टोरेज़ के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं।